Suresh Raina, who flew back to India due to personal reasons, said that one should not rule out his return to the Chennai Super Kings side. Suresh Raina said, "CSK is my family too and Mahi bhai is very important to me and this was a tough decision. There is no issue between CSK and me,". Raina said that he has been training even while quarantining in India and mentioned that fans might see him with the CSK team in the UAE again.
आईपीएल 2020 से अचानक हट कर चैन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने सभी को हैरान कर दिया था, उनकी वापसी को लेकर कई तरह के आकलन लगाए गए थे, लेकिन अब मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए अनुभवी खिलाड़ी सुरेश रैना ने कहा कि वह अपने परिवार के लिए वापस लौटे हैं, उन्होंने साथ ही कहा कि यूएई में 19 सितंबर से शुरू होने वाले टूर्नमेंट के लिए दुबई में फिर से चेन्नै सुपरकिंग्स से जुड़ सकते हैं।
#IPL2020 #CSK #SureshRaina